अनामिका भारती।लोहरदगा:आजसू पार्टी लोहरदगा विधानसभा सीट भारी मतों से जीतकर लोहरदगा की जनता की आशा और आकांक्षाओं में खरा उतरने का कार्य करेगी। कल मतगणना केंद्र में आजसू के जो भी कार्यकर्ता रहेंगे तथा जो मतगणना केंद्र के बाहर रहेंगे उनसे मैं आग्रह करती हूं, कि संयम और सजग रहें ।जीत हमारी है किंतु सतर्कता जरूरी है। जो भी लोग मतगणना केंद्र के बाहर रहेंगे अति उत्साह में नहीं आएंगे ऐसा मेरा आग्रह होगा। हम जीत रहे हैं परंतु यह जीत लोहरदगा की जनता का जीत है और इस जीत में यहां के लोगों का प्यार और भरोसा तथा आंदोलनकारियोंं के सपनों का झारखंड बनाने का दायित्व और जिम्मेवारी दोनों साथ में आ रही हैं। मैं कोशिश करूंगी की लोहरदगा की जनता को एक सच्चा सेवक मिले। मैं हमेशा सेवक की तरह सेवा भावना के साथ खड़ी रहूंगी। कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के आसपास और मतगणना केंद्र के अंदर संयमित रहते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। हम वैसे लोग हैं जो झारखंड के लिए अपना सब कुछ निछावर किए हैं। अब हमें सपनों का झारखंड बनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। अतः इस अवसर को हम सभी एनडीए के लोग मिलकर शानदार बनाएंगे। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए नीरू शांति भगत ने यह बात कही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कल मतगणना केंद्र जाने के लिए सलाह देते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हम सभी एनडीए के कार्यकर्ता चाहे वह छोटे लेवल का हो या बड़े सब एक हैं ।सबकी जिम्मेदारी है सभी लोग जिम्मेवार हैं। हम जीत रहे हैं और जीतने के बाद सभी लोग मिलकर इस जीत के लिए लोहरदगा कि जनता को धन्यवाद देते हुए ।जो विश्वास यहां की जनता ने हम पर की है उसे विश्वास पर सभी लोग मिलकर खरा उतरने का कार्य करेंगे। इसमें आप सभी का सहयोग चाहिए ।जो अभी तक मिला है। आगे भी हमें इस सहयोग की आशा और उम्मीद है हमें लगता है कि आप सभी लोग हमारे साथ चलेंगे सभी को अग्रिम बधाई।।
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 9
Total views : 51158