spot_img
Homeप्रदेशमहुआडांड़ बिजली विभाग के मानव दिवस कर्मियों को नहीं मिल पा रहा...

महुआडांड़ बिजली विभाग के मानव दिवस कर्मियों को नहीं मिल पा रहा है वेतनमान,अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी।

सहज़ाद आलम महुआडांड़ बिजली विभाग में मानव दिवस में कार्यरत कर्मियों को पिछले मार्च दो हजार चौबीस से पांच महीने का वेतन कटौती किया गया है साथ ही मानव दिवस कर्मियों को जुलाई से वेतनमान ही नहीं दिया गया है।इसे लेकर बिजली विभाग के कर्मियों ने जिसे लेकर बिजली विभाग के वरीय प्रबंधक को आवेदन देकर अपना दुखड़ा सुनाया है

साथ ही वेतन नहीं मिलने पर 25/11/2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दे डाली है।इस संबंध में बिजली विभाग महुआडांड़ मे कार्यरत सुचित कुजूर, पारस राम, सकलेन इकबाल, श्याम बिहारी यादव, राजेन्द्र नाथ

साय,जुगेश्वर सिंह, करमचंद उरांव, बबलू राम, दयाल लकड़ा लखेपुर ग्रिड में कार्यरत अमित बेग,सुमित एक्का, सान्तनु कुजुर, गोपाल सिंह समेत अन्य बिजली कर्मियों ने बताया कि समय से वेतनमान नहीं मिलने के कारण हमारे समक्ष भुखमरी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है इसके साथ अब तो दुकानदार भी ऊधारी सामान देने से मना कर रहे हैं।हम सभी की ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि हमलोगों के द्वारा इस संबंध में पहले भी आवेदन दिया गया है परन्तु अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।अगर हमलोगों को वेतनमान नहीं मिलता है तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने को बेबस हो गए हैं।

सभी बिजली विभाग के मानव दिवस कर्मी 25/11/2024 से हड़ताल पर रहेंगे। आगे सभी ने बताया कि इस बात की सूचना आवेदन के माध्यम से महाप्रबंधक (तकनीकी ) वि० अ० क्षेत्र लातेहार को दिया गया है।

जिसकी प्रतिलिपि महाप्रबंधक (तकनीकी ) वि० अ० क्षेत्र मेदिनीनगर ,सहायक विद्युत अभियंता बरवाडीह को भी दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular