बब्लू खान लातेहार. नेतरहाट जो की झारखंड में हील स्टेशन के नंबर में पहले स्थान पर आता है.ठंड के दिनों में पहाड़ों और जंगल की वादियों में भी यहां वक्त बिताने देश-विदेश के लोग पहुंचते है.अगर आप भी इस सीजन यहां आना चाहते है, तो पलामू टाइगर रिजर्व द्वारा नई सुविधाओं शुरू की गई है

, जहां आप ऑनलाइन कमरे भी बुक कर सकते है.इसके अलावा पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत अन्य जगह को भी बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर सकते है.दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व झारखंड का इकलौता टाइगर रिजर्व है

.जिसके अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क से नेतरहाट तक पर्यटकों की सुविधा के लिए खास प्रबंध किया गया है.जिसमें हाल में नेतरहाट में कमरे बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है.जहां आप पहले रूम बुकिंग कर सकते है.

ऑनलाइन कर सकते है रूम बुकिंग

पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जैना ने लोकल18 को बताया की पीटीआर एक हिस्टोरिकल प्लेस है, जहां उड़ीसा और बंगाल से भारी संख्या में पर्यटक ठंड के मौसम में घूमने आते है.मगर घूमने आने से पहले वो यहां के बारे में ऑनलाइन सर्च करते है.इसलिए पीटीआर द्वारा अब पर्यटकों की सुविधा बढ़ाते हुए।

अलग अलग जगह पर है रेस्ट हाउस

1129 वर्ग किलोमीटर में फैला पलामू टाइगर रिजर्व में अलग-अलग जगह पर ठहरने और खाने पीने की खास सुविधा है.जहां ठहरने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है

.उन्होंने बताया की केचकी संगम, बेतला नेशनल पार्क, बक्सा मोड़, अक्सी, महुआडांड़, मारोमार, बारेसाड, सारणडीह, रूड और नेतरहाट में ठहरने के लिए फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, कॉटेज, ट्री हाउस और मड हाउस की सुविधा है.यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से वन कर्मी तैनात रहते है.

नेतरहाट में 2000 तो बेतला में 1200 में कमरे

आगे कहा की सभी जगह ठहरने के लिए खास सुविधा है.जिसके लिए रूम फैसिलिटी के अनुसार रेट है.नेतरहाट में ठहरने के लिए लगभग 4 डबल बेड कमरे है.जिसका रेट 2000 रुपए प्रति नाइट है.इसके अलावा अलग अलग जगह पर ठहरने के लिए कमरे का अलग अलग रेट है

.बेतला नेशनल पार्क में ओल्ड टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में ठहरने के लिए कमरे की शुरुआत 1200 से होती है.इसके अलावा न्यू टूरिज्म कॉम्प्लेक्स, ट्री हाउस, ओल्ड ट्री हाउस, फोर बेड कमरे, कैफेट एरिया में ठहरने के लिए 1500 से 3000 तक के कमरे है.वहीं मारोमर, अक्सि, महुआडाड़ समेत अन्य जगह पर 2000 में कमरे है.इसके अलावा केचकी संगम पर खास तौर पर ठहरने की सुविधा के लिए कैडेट एरिया है.जिसकी बुकिंग ऑनलाइन करा सकते है

.

ऐसे कर सकते है बुकिंग

उन्होंने कहा की रूम बुकिंग के लिए सबसे पहले आप पलामू टाइगर रिजर्व के वेबसाइट पर जाए. जिसके बाद आप मेनु पर क्लिक करें.अब आप बुक ए रूम पर क्लिक करें.जहां आपको सभी तरह के कमरे और स्थान दिखाई देगा.अब आप अपना नाम, पता और डिटेल्स भरे.इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर रूम बुकिंग करा सकते।


