बब्लू खान लातेहार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 नवंबर को होना है. मतों के जोड़-घटाव के बाद परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की धड़कन अभी से बढ़ने लगी है.13 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी बूथों पर तैनात उम्मीदवारों द्वारा पोलिंग एजेंटों से प्रत्याशी जानकारी ले रहे हैं. कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्हें भितरघात होने की आशंका है. कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है। लातेहार और मनिका में चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न होना लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता हैं. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है, जब यह साफ होगा कि जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना हैं.।

चौक चौराहा पर चर्चा और दावों का दौर जारी
चुनाव के बाद से चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर बहस जारी हैं. सभी समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने का दावा कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटों के जोड़-घटाव में व्यस्त हैं. सभी अपने अपने क्षेत्रों में वोट का आकलन कर रहे है।

लातेहार विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी है । मैदान में
इस क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रकाश राम और झामुमो के बैद्यनाथ राम के बीच हैं. । दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है। मुकाबला बहुत ही रोमांचक है। आज तक इतिहास है

कि लातेहार की धरती से जीता हुआ विधायक दोबारा विधायक नहीं बन पाया अब देखना यह है कि क्या इस बार विधायक बैजनाथ राम इतिहास रचेंगे। या होगा लातेहार जिले में सत्ता परिवर्तन इसके अलावा जयराम हाथों के पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं

संतोष पासवान भी अपनी जीत की दावेदारी पेश कर रहे हैं। बसपा और अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

23 नवंबर को खुलेगा किस्मत का पिटारा
विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मतगणना से पहले प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कनें तेज हैं. । प्रत्याशी अपनी किस्मत का पिटारा खुलने का इंतजार कर रहे हैं 10 नवंबर को अगले कुछ दिन इस क्षेत्र के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे.

मनिका विधानसभा में हो गया है त्रिकोणीय मुकाबला
मानक विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबला होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है की किन्हे कितना वोट मिला यहां कुल 9 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में हैं.

भाजपा के हरिकृष्ण सिंहऔर कांग्रेस के रामचंद्र सिंह निर्दलीय प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव मैदान पर है जिनके चुनाव लड़ने से मनिका विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबले की ओर चली गई।


