।अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा: भंडरा मेन रोड से बाजार जाने वाले सड़क में नाली नहीं रहने के कारण घरों से निकला गंदा पानी सड़क में बहता रहता है,गली का दोनों सड़क घरों से निकले गंदा पानी से भरा पड़ा हुआ है ।बाजार आने जाने वाले लोगों को गंदे पानी से काफी परेशानी होती है ।

भंडरा में सप्ताह में 3 दिन मंगलवार शुक्रवार एवं रविवार को बाजार लगता है. इस बाजार में इस गली से हजारों लोगों का आना-जाना होता है ।सभी लोग गंदा पानी से होकर गुजरते हैं

।लोगों की इस समस्या पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि या प्रखंड प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। इस गली में रहने वाले लोगों का कहना है कि सभी लोग अपने-अपने घरों से गंदा पानी को निकाल कर पीसीसी रोड में बहा देते हैं।

जबकि पीसीसी रोड के किनारे नाली नहीं है। सभी लोगों को अपने घरों के आसपासमें पानी का सूखता बनाकर सड़क को स्वच्छ रखना चाहिए।


