सहज़ाद आलम लातेहार महुआडांड़ थाना पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।आरोपी परहाटोली नितेश नगेशिया पिता विफन भुईयां (19) थाना क्षेत्र के परहाटोली का रहने वाला है।थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया की 16 नवंबर को एक स्कूटी (JH07H-3525) की चोरी कर ली गयी थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब स्कूटी नहीं मिली तो स्कूटी मालिक ने 17 नवंबर कोअज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद महुआडांड़ पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने दूसरे ही दिन 18 नवंबर को चोरी की गई स्कूटी के साथ आरोपी नितेश नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में थाना कांड संख्या 55/2024 बीएनएस की धारा 303 2 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार की दोपहर को मंडल कारा भेज दिया है।
