टीपू खान बालूमाथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत बालूमाथ हेरहंज एवं बारियातू के सभी 218, आंगनबाड़ी केंद्रों में शीतलहरी और ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र नर्सरी के पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यालय के कर्मी श्रीबंत शहर ने कहां की ठंड शुरू हो गई है पूर्व में ही सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराया गया था। जिसे सह समय वितरण होने को लेकर 218 आंगनबाड़ी केंद्र के आंगनवाड़ी सेविकाओं के बीच स्वेटर उपलब्ध कराई गई है।और आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि समय पर बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण कर दें ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके। इस मौके पर समेकित तीन प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका एवं बाल विकास परियोजना के कई कर्मी मौजूद रहे।
