अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा: भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पझरी टंगरा टोली निवासी मंगलेश्वर उरांव के घर का गोहार का ताला तोड़कर 10 बकरियों की चोरी चोरों ने कर ली।इसकी सूचना मंगलेश्वर उरांव के द्वारा भंडरा थाना को दी गई है। इस संबंध में मंगलेश्वर उरांव ने बताया कि रात के 2:00 बजे एक फोर व्हीलर गाड़ी घर के पास आकर रुकी थी।चोर गोहार का ताला तोड़कर बकरियों को फोर व्हीलर में लाद कर ले गए ।घर के सदस्य जगे ,तब तक चोर 10 बकरियों को लेकर भाग गए ।मंगलेश्वर उरांव के गुहार में 22 बकरी थी।
Our Visitor
0
3
9
1
0
9
Views Today : 12
Total views : 51161