spot_img
Homeक्राइमईख लदे ट्रक की चपेट में आने से युवक एक युवक की...

ईख लदे ट्रक की चपेट में आने से युवक एक युवक की मौत।

अनामिका भारती।लोहरदगा /भंडरा:जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ईख लदे ट्रक की चपेट में आने से युवक की जान गई। घटना उदरंगी गांव के समीप हुई, मृत युवक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव निवासी जतरु उरांव के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश उरांव के रूप में की गई ।घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए । परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे

।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया, इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी तालाब के समीप की है, घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular