spot_img
Homeपर्यावरणठंड बढ़ने से कांपा कश्मीर, कई जगह माइनस में पहुंचा पारा ।

ठंड बढ़ने से कांपा कश्मीर, कई जगह माइनस में पहुंचा पारा ।

एजेंसी उच्च पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी व निचले इलाकों में हुई बारिश के बाद से घाटी में मौसम के मिजाज तो शुष्क बने हुए हैं लेकिन तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को शुष्क मौसम के बीच गुलमर्ग,पहलगाम व सोनमर्ग में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।सोनमर्ग में सबसे ज्यादा ठंडमौसम विभाग के अनुसार विश्व प्रसिद्ध सोनमर्ग न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा। उधर पहलगाम में न्यूनतम तापमान -2.0 जबकि गुलमर्ग में आज रात का न्यूनतम तापमान -1.8 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।पश्चिमी विक्षोभ का मौसम पर दिख रहा प्रभाव गौरतलब है कि घाटी में गत दिनों एक के बाद एक, दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम के मिजाज तीखे बने रहे और इस बीच ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular