spot_img
Homeकारोबारहोटल वाला पानी की बोतल खरीदने के लिए कहे तो.आप ये...

होटल वाला पानी की बोतल खरीदने के लिए कहे तो.आप ये करे मालिक पर गिरेगी गाज ।

नई दिल्ली : होटल में खाना खाने हम सभी जाते हैं, कई होटलों में आपको पानी सर्व नहीं किया जाता. कहा जाता है आपको पानी की बोटल खरीदनी होगी. पहले तो सभी होटलों में पानी मिलता था पर अब ऐसा नहीं हैं.होटल वाले अधिक मुनाफा कमाने के लिए लोगों को अलग से पानी की बोतल बेचते हैं. लोगों भी बिना किसी हिचकिचाहट के पानी की बोटल खरीद लेते हैं. बता दें, अगर आप किसी होटल में खाना खाने जा रहे हैं तो यह होटल वाली की ड्यूटी है कि वे आपको साफ शुद्ध ड्रिंकिंग वाटर दें. होटल वाला आपको अलग से पानी की बोतल खरीदने के लिए नहीं कह सकता है. आपके साथ भी अगर कोई होटल वाला ऐसा करता है तो आप उसकी कंप्लेन करते हैं. पर कैसे आइये जानते हैं. ग्राहक के रूप में अगर कोई भी व्यक्ति आपको ठगने की कोशिश करता है तो आपके लिए सबसे अच्छी जगह है- कंज्यूमर कोर्ट. अगर कोई होटल वाला आपको मिनरल वाटर पीने के लिए नहीं देता कहता है कि आप बोटल खरीदें. तो आपको सीधा कंज्यूमर कोर्ट जाना चाहिए. आप कंज्यूमर फोरम से होटल संचालक की शिकायत करवा सकते हैं. ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular