spot_img
Homeक्राइमचंदवा इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में फायरिंग की घटना ...

चंदवा इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में फायरिंग की घटना अंजाम देने वाले राहुल सिंह के चार गुर्गे गिरफ्तार ।

चंदवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर राहुल सिंह के गुर्गे की गिरफ्तारी की

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है चंदवा थाना क्षेत्र के 15 नवंबर को एक पेट्रोल पंप पर रंगदारी को लेकर तीन स्कूटी सवार अपराधियों ने फायरिंग की थी इसी को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक के द्वारा लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार छापामारी की गई छापामारी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चंदवा थाना क्षेत्र के कुसुमटोली स्थित कृषि फार्म में कुछ अपराधी तत्व के दस से 12 लोग बैठकर किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए बैठे हैं इसी सूचना पर पुलिस पहुंचकर तो अपराधियों ने पुलिस को देखते ही भागने लगे जिसमें 4 अपराधी पुलिस के हफ्ते चढ़ गए। बाकी अपराधी फरार हो गए हैं।गिरफ्तार चार अपराधियो मे पीयूष उरांव शुकल कठा, बादल लोहरा रखात,दीपक लोहरा एवं दिनेश कुमार रूद्र मूर्तियां सभी चंदवा शामिल है।

पिछले दो महीने में राहुल सिंह के सात गुर्गे को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा है जेल

बताते चले कि पिछले महीना भी लॉरेंस बिश्नोई के तीन गुर्गे गिरफ्तार किए गए थे राहुल सिंह के कहने पर यह अपराधी चंदवा में किसी बड़े व्यवसाय को टारगेट कर बड़ी घटना को हरियाणा से अंजाम देने आए थे। चंदवा पुलिस की तत्परता से उन गुर्गों को धर दबोचा गया। और लातेहार मंडल करा भेज दिया गया।

प्रेस कॉफ्रेंस में जानकारी देते डीएसपी अरविन्द कुमार

चंदवा थाना चौकीदार सादिक अंसारी के हत्याकांड का भी है आरोपी राहुल सिंह

7 नवंबर 2022 को चंदवा के लोकप्रिय और थाना के चौकीदार सादिक अंसारी की चंदवा मकलुकसीगंज मार्ग पर डूबी गांव के समीप हिंदुस्तान बायोडीजल पंप के पास दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें राहुल सिंह ने हत्या की जिम्मेवारी ली थी दो साल बीत जाने के बाद भी । राहुल सिंह पुलिस की गिरफ्त से बहार हैं और लातेहार पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ हैं।

अपराधियों के पास से बरामद समान

इन अपराधियों के पास से एक 9 mm का देसी पिस्टल वह एक जिंदा कारतूस 315 देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस , चार मोबाइल एक मोटरसाइकिल पेट्रोल पंप में फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया एक स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है

15 नवंबर को 7:00 बजे चंदवा पेट्रोल पंप पर की थी फायरिंग

एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास है और 15 नवंबर को चंदवा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में रात्रि में इन्हीं तीनों लोग ने फायरिंग किया थाइन अपराधियों से पूछताछ किया तो पता चला कि अपराधी राहुल सिंह ग्रुप के सदस्य हैं और 15 नवंबर को जो पेट्रोल पंप में फायरिंग की गई थी राहुल सिंह के कहने पे इन्हीं के द्वारा किया गया था फायरिंग करने वाले अपराधी दिनेश लोहरा , दीपक लोहार व स्कूटी चलाने वाला पियूष उरांव था

RELATED ARTICLES

Most Popular