spot_img
Homeपर्यावरणदिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, सरकारी कार्यालयों में काम करने वालों...

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, सरकारी कार्यालयों में काम करने वालों की बदली टाइमिंग ।

दिल्ली अब नगर निगम, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के ऑफिसों में अलग-अलग समय पर कामकाज होगा। उन्होंने अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के समय में किए गए बदलाव को भी बताया।शुक्रवार को Delhi की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण (Pollution) के गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी दफ्तरों (Government Offices) में काम करने की Timing बदली गई है।अब नगर निगम, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के ऑफिसों में अलग-अलग समय पर कामकाज होगा। उन्होंने अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के समय में किए गए बदलाव को भी बताया।बता दें कि शुक्रवार को शहर की वायु गुणवत्ता 411 के AQI के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में थी। बता दें कि इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पांचवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया था और सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया था।इस प्रकार किया गया है नए समय का निर्धारण1. दिल्ली नगर निगम : सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक2. केंद्र सरकार: सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक 3. दिल्ली सरकार : सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक।

RELATED ARTICLES

Most Popular