जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है,जहां जिले के मानगो डिमना रोड में बीते शुक्रवार की देर रात अमरनाथ गिरोह के सदस्य टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके सिर पर इतने करीब से गोली चलाई,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पास के ब्रह्मानंद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय टोनी अपने साथी राजीव और अन्य लोगों के साथ डिमना रोड पर उमा टिफिन के पास खड़ा था।

इस दौरान पहले एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी वहां आकर रुकी और टोनी पर नजर रखने के बाद वहां से निकल गई। फिर उसके कुछ ही देर बाद तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह हमलावर वहां पहुंचे और टोनी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वही इस हमले में अविनाश नामक युवक की संलिप्तता सामने आ रही है,जिसका संबंध प्रतिद्वंद्वी गणेश सिंह गिरोह से बताया जा रहा है।