टीपू खान बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित मगध-संघमित्रा एरिया में क्षेत्र स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति 2024 की बैठक मगध-संघमित्रा क्षेत्र में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक ने की, जिसमें परियोजना पदाधिकारी, मगध परियोजना, परियोजना पदाधिकारी, संघमित्रा परियोजना, क्षेत्र के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, क्षेत्र के विभिन्न विभागों के

विभागाध्यक्ष शामिल हुए।यह बैठक मगध- संघमित्रा क्षेत्र के प्रबंधन और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के बीच हुई, जिसमें खदानों की सुरक्षा और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। क्षेत्र में परिचालन इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और व्यावसायिक सुरक्षा के ‘शून्य नुकसान’ स्तर को प्राप्त करने के

लिए विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक का आयोजन मगध-संघमित्रा क्षेत्र के सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया था।बैठक में जेएमएस, बीएमएस, आरकेएमयू, एटक, सीटू और सीएमयू के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि और मगध- संघमित्रा क्षेत्र के वरिष्ठ प्रबंधन उपस्थित हुए।
