spot_img
Homeबड़ी खबरेजंगली हाथियों ने दी फिर दस्तक दो घरों को किया क्षतिग्रस्त फसल...

जंगली हाथियों ने दी फिर दस्तक दो घरों को किया क्षतिग्रस्त फसल भी रौंदा ।

टीपू खान बालूमाथ ।वन क्षेत्र अंतर्गत बसिया पंचायत के बेलवाडी़ गांव में शुक्रवार मध्यरात्रि को दर्जनों हाथियों के झुंड ने गांव पहुंचकर विरेन्द्र भुईयां एवं दीपक भुईयां के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे चावल मकई समेत कई समानों को खाकर नष्ट कर दिया। भुक्तभोगी ने बताया की हम-सब परिवार खाना खाकर सोने चले गए की अचानक हाथियों के झुंड ने घर को नुकसान पहुंचा शुरू किया हम-सब परिवार हाथियों के डर से घर पिछले दरवाजे से भाग कर जान बचाऐ और गांव में हल्ला मचाया जब-तक गांव वाले टार्च मशाल लेकर पहुंचे तब तक हाथियों के झुंड ने घर में रखा अनाज चट कर गए

जिससे लाखों का नुक़सान हुआ है वहीं हाथियों के झुंड तेतरिया खांड टोंगरी टोला पहुंच कर इंदौरी उरांव की चारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाते हुए किसानों के फसल को भी रौंदा कर बर्बाद कर दिया हाथियों दहशत से गांव वाले रतजगा कर रहे हैं। बता दे की इधर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पाद मचाने के बाद जंगली हाथी बालूमाथ शहरी क्षेत्र कृषि विज्ञान केंद्र के आस पास पहुंच कर बिजली के खंभे को तोड़कर नुकसान किया है

RELATED ARTICLES

Most Popular