अनामिका भारती भंडरा/लोहरदगा:भंडरा प्रखंड के भौंरों में मलंग टोली गाँव में शुक्रवार को एडवांटा इंटरप्राइजेज लिमिटेड यूपीएल समूह बीज निर्माता कंपनी के द्वारा फसल कटाई दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों के बीच कंपनी ने एक दिवसीय दूध का दूध पानी का पानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एडवांटा सीड्स कंपनी के जोनल बिजनेस हेड अशोक शर्मा ने किसानों को बताया कि एडवांटा इंटरप्राइजेज लिमिटेड यूपीएल समूह की बीज निर्माता कंपनी है। भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी होने के नाते भारत के अलावा विश्व के लगभग 84 देशों में बीजों का व्यवसाय करती है। कंपनी ने अपने

अनुसन्धान से किसानों के लिए एक और दो नंबर खेत के लिए उच्च क्वालिटी के एडीवी 8283 हाइब्रिड धान बीज की नई किस्म दी है, जिसको किसान लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और किसानों को मुनाफा भी हो रहा है। उन्होंने एडीवी 8283 एडवांटा धान बीज की विशेषता को किसानों को बताते हुए कहा की यह धान किस्म ब्लास्ट रोग, झुलसा रोग, आदि बिमारियों के लिए प्रतिरोधक है।मौके पर एडवांटा सीड्स कंपनी के पदाधिकारी,किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।
