spot_img
Homeबड़ी खबरेएसएस पब्लिक स्कूल में मनाई गई भगवान बिरसा की जयंती।

एसएस पब्लिक स्कूल में मनाई गई भगवान बिरसा की जयंती।

आज के युवाओं को भगवान बिरसा की अद्भुत क्षमता से सीख लेने की आवश्यकता:बिन्दु तिवारी।

अनामिका भारती।लोहरदगा:सदर प्रखंड लोहरदगा में स्थित एस एस पब्लिक स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस मौके पर विद्यालय की सचिव बिंदु तिवारी ने माल्यार्पण के पश्चात भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए

उनके उनके ऐतिहासिक पराक्रम को नमन किया । वही विद्यालय के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद भगवान बिरसा मुंडा के समर्पण को नमन किया । आज के युवाओं को उनके अद्भुत क्षमता से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। श्री चतुर्वेदी ने झारखंड राज्य गठन किन उद्देश्य से किया गया ,उसे पूरा करके झारखंड को शिक्षा में,उद्योग में ,देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल हो सके ऐसा करने के लिए आह्वान किया ।

सभी प्रदेशवासियों की समुचित विकास एक स्वस्थ शिक्षा से ही हो सकती है ,इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को स्कूल तक जरूर पहुंचाएं। शिक्षा के माध्यम से ही एक मजबूत राज्य का गठन हो सकता है। और भगवान बिरसा मुंडा की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि इसी माध्यम से दी जा सकती है। साथ ही श्री चतुर्वेदी ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से जिले वासियों को बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा के वेशभूषा धारण कर उन्हें याद किया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका सरिता कुजूर ,अमित एक्का, निक्की वर्मा, मुकेश पांडे ,सादिया प्रवीण ,शाहजहां, खुश्बू ,सपना ,मोनिका ,रिया ,शिफा, जेब ,सोनमती,नीलम एवं अन्य लोगों उपस्थित उन्हें नमन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular