spot_img
Homeराजनितिजनता के प्यार और हेमंत सोरेन के लोककल्याण की योजनाओं के बल...

जनता के प्यार और हेमंत सोरेन के लोककल्याण की योजनाओं के बल पर पलामू प्रमंडल में प्रचंड जीत की ओर महागठबंधन-सौरभ श्रीवास्तव ।

आकाश कुमार आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव ने गत्त तेरह तारीख़ के संपन्न प्रथम चरण के मतदान में पलामू प्रमंडल के सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों के जीत की भविष्यवाणी की। सौरभ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने पहले से ही मन बना लिया था कि इस बार फिर से अपनी सरकार बनानी है,

झारखंड के लोगों की सरकार बनानी है और इसका रुझान मतदान के दिन देखने को मिला। पलाई का माहौल देख एनडीए के किसी भी बड़े प्रचारक ने पलामू प्रमंडल आने का सामर्थ्य नहीं जुटाया। प्रधानमंत्री राँची तक आये लेकिन सिद्धू कान्हू की धरती लातेहार आने का सामर्थ्य नहीं जुटा सके।

यहाँ के सभी सीटों पर जनता ने महागठबंधन को भरपूर प्यार दिया अपने बेटे और भाई हेमंत सोरेन को सर आँखों पर बिठाया और अपनी बहू और बेटी कल्पना सोरेन को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है और महागठबंधन बड़ी जीत दर्ज करेगा।

सौरभ ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार की ज़ोरदार आहट पहले चरण के मतदान में ही सामने आ गई है और दूसरे चरण में यह और मज़बूत हो जाएगी।

सौरभ ने महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जीत को अग्रिम बधाई दी और कहा कि दूसरे चरण के लिए वो जल्द ही अपनी टीम के साथ गिरीडीह, गण्डेय आदि विधानसभा क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular