spot_img
Homeराजनितिब्रज गृह एवं मतगणना केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष...

ब्रज गृह एवं मतगणना केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने किया निरीक्षण ।

लातेहार विधासभा चुनाव की तैयारियों के निमित्त पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित ब्रज गृह एवं मतगणना केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने निरीक्षण कर मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया।*इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था एवं अन्य जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग को मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों को प्रशिक्षण देने से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कॉलेज में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ श्री बिपिन कुमार दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular