spot_img
Homeराजनितिमतदान के दिन भी जलमीनार में लटका दिखा जेएमएम का चुनावी बैनर...

मतदान के दिन भी जलमीनार में लटका दिखा जेएमएम का चुनावी बैनर ।

अनामिका भारती :सेन्हा-लोहरदगा: उपायुक्त लोहरदगा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दिया गया कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन की सूचना नही है। जबकि बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार प्रखंड स्थित पठारी इलाके के बलाडीह गांव में ग्रामीणों को पेयजल मुहैया हेतु सरकार के द्वारा जलमीनार का निर्माण कराया गया तथा। जहां जेएमएम का प्रचार प्रचार चिन्ह का फैलेक्स लटका हुआ पाया गया। यह दृश्य मुंगो क्लस्टर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर लगा हुआ था। जो मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आकर्षित हो रहा था। जबकि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि किसी भी पार्टी का बैनर झंडा पोस्टर किसी भी सरकारी भवन या सरकारी समाप्ति में चिपका कर प्रचार करना वर्जित किया गया था। परंतु जेएमएम पार्टी के द्वारा उन नियमो को ताख पर रख धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श आचार सहिंता लगते ही जिला व प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बूथ का जायजा लिया गया था। परंतु जलमीनार व बिजली खम्भा के माध्यम से प्रचार प्रसार कर नियम की धज्जियां उड़ाया गया। जिसपर ध्यान आकृष्ट नही हुआ। जिससे जागरुक मतदाताओं के बीच यह सवाल बार बार उठ रहा है कि सरकार के दवाव के कारण क्षेत्र के अधिकारी मौन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular