अनामिका भारती।लोहरदगा:72 लोहरदगा विधानसभा में 6 यूनिक पोलिंग बूथ बनाये गए हैं जिनमें बूथ नम्बर 220 व 221 प्राथमिक विद्यालय कुटमु में महिला सशक्तिकरण के थीम पर बूथ का निर्माण किया गया है।सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया और मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लाइनें लगीं हुई हैं।
