अनामिका भारती:लोहरदगा:विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के निमित्त आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पर हैशटैग वोट देने चलो अभियान चलाया जाएगा। वोट देने चलो अभियान विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत होनेवाले मतदान दिवस दिनांक 13.11.2024 को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस दिन कोई भी परिवार/मतदाता भी अपने सोशल मीडिया अपने परिवारजनों, मित्रजनो एवं अपने परिचितों को वोट देने के लिए अपील करते हुए हैशटैग वोट देने चलो का इस्तेमाल कर उन्हेें प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही मतदान के पश्चात भी अपनी व अपने परिवार के साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग वोट देने चलो के साथ अपलोड कर सकते हैं।
