चंदवा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लातेहार के प्रत्याशी प्रकाश राम के द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने रोड शो कर चंदवा के जनता से रूबरू होकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की वही प्रकाश राम ने कहा मैं आप ही का बेटा हूं आप ही का भाई हूं ।

आप ही के बीच में पला बड़ा हूं आप ही ने मुझे मौका दिया था सेवा करने का फिर एक बार मैं पुनः

आप लोग से निवेदन करता हूं कि इस क्षेत्र की जनता की सेवा करने का एक बार मौका पुनः मुझे अवश्य दें। वही इस रोड शो में हजारों की तादाद में
कार्यकर्ताओं की भीड़ उमर आई इस रोड शो का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता कर रहे थे अमित गुप्ता ने लोगों से अपील की की प्रकाश राम के पक्ष में वोट डालकर भाजपा को मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करें।
