spot_img
Homeराजनितिइंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने जनसंपर्क अभियान चलाया ।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने जनसंपर्क अभियान चलाया ।

लातेहार ।लातेहार विधानसभा क्षेत्र में लातेहार के जगतारनपुर उर्फ जालिम में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह झारखंड राज्य के शिक्षा एवं मध्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम लातेहार प्रखंड के जगतारनपुर में पंचायत अभियान चलाया।वहां के सामाजिक

कार्यकर्ता बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा और कहां की झारखंड राज्य में सबसे ज्यादा भाजपा की सरकार बनी है। भारतीय जनता पार्टी झारखंड में राज किया है। आज भी तुगलकी फरमान जैसे फरमान जारी करता है। राज्य की जनता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से दोबारा राज्य में सरकार बनना चाहती है। हेमंत सोरेन की भी राज्य की जनता को अपने माता-पिता के जैसे अपनाते हैं।

राज्यहित में अपना कदम उठाते हैं। मैं भी उस सरकार का एक हिस्सा हूं। इस बार मुझे तो बहुत मंत्रिमंडल में कम समय मिला काम करने को। परंतु इस बार आप सब मौका दे तो मैं अपने विधानसभा में विकास की झड़ी लगा दूंगा।इस बार भी बहुत कोशिश किया हूं कि एकदम सुदूर भारतीय जगह पर सड़क पुल पुलिया और रोशनी देने वाले कई ऐसे कार्य किया हूं। जिसे जनता देख रही है। इस जनसंपर्क अभियान में विशाल कुमार साहू अंकित पांडेय वारिश अंसारी के साथ कई लोग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular