spot_img
Homeक्राइमपिकअप की चपेट में आने से व्यस्क की हुई मौत।जय श्री राम...

पिकअप की चपेट में आने से व्यस्क की हुई मौत।जय श्री राम समिति ने की मुआवजे की मांग।

अनामिका भारतीलोहरदगा/सेन्हा:शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे झालजमीरा बड़का टोली निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।चश्मदीदों के अनुसार सुरेंद्र लोहरदगा रियाडा स्थित अपने घर बाईक से आ रहे थे।इसी दौरान अज्ञात पिकअप ने संत मार्क्स स्कूल सेन्हा के नजदीक सुरेंद्र को अपनी चपेट में ले लिए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।मृतक अपने परिवार के अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे।

उनकी मौत से उनके परिवार के भरण पोषण में काफी परेशानी होगी।मृतक के बच्चे अभी छोटे छोटे हैं।उनकी पुत्री रूमा साहू ने प्रशासन से दुर्घटना की जांच एवं मुआवजे की मांग की है।रूमा ने बताया कि उनकी माँ की दिमागी हालत ठीक नहीं है,पिता ही एकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे

, पिता की मृत्यु के बाद उनके परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है।जय श्री राम समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि सुरेंद्र साहू जय श्री राम समिति के सक्रिय सदस्य थे।

उन्होंने भी दुर्घटना की उचित जाँच एवं न्यायोचित मुआवजे की मांग की और कहा कि प्रशासन सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए।और कहा कि समिति मृतक के परिवार के साथ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular