अनामिका भारती :लोहदगा:विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदाता जागरूकता के लिए दिनांक 11 नवंबर 2024 को स्वीप कोषांग, लोहरदगा की ओर से लुथेरन विद्यालय मैदान, लोहरदगा से सीएम उत्कृष्ट नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा तक हैलो वोटर्स रोड शो का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। यह रोड शो लुथेरन मैदान से प्रारंभ होकर, बरवाटोली चौक, न्यू रोड, पावरगंज चौक, मैना बगीचा होते हुए सीएम उत्कृष्ट नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में संपन्न होगा।उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, लोहरदगा द्वारा दी गई।
