दांत से हांथ काटकर किया घायल
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने वन विभाग से लकड़बग्घा को काबू में कर अन्यत्र जंगल में ले जाकर की छोड़ने की मांग।
चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत के हिसरी स्थित रखांत जंगल – भुसाढ़ नदी में गुरुवार को दिन में रखांत जंगल से निकलकर एक खुंखार लकड़बग्घा ने मछली मार रहे हिसरी निवासी कमलेश उरांव पर हमला कर दिया, लकड़बग्घे ने दांत से उसका हांथ पर काटकर उसे घायल कर दिया।कमलेश उरांव पर लकड़बग्घा की हमला देख उसके साथ मछली मार रहे साथियों ने उसकी जान बचाने के लिए लकड़बग्घा से भिड़ गए. साथियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लकड़ी डंडे से लकड़बग्घा पर वारकर उसे जंगल में खधेड़ दिया तब जाकर किसी तरह युवक का जान बच पाया।लकड़बग्घे ने दांत से युवक के हाथ पर काट लिया. घायल युवक ने गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया, कई टांके भी लगे हैं।

इस घटना की खबर फैलते ही हिसरी गांव समेत पड़ोस की कामता , भुसाढ़ के गांवों मे डर भय और दहशत हो गया है,गांव वाले काफी डरे सहमे हुए हैं।यह जंगली जानवर लोगों की आहट आवाज सुनकर चला आता है, ग्रामीणों का पीछा भी करता है।पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने जंगल में लकड़बग्घा होने और एक युवक पर हमला कर उसे घायल करने की सुचना वन विभाग के कर्मचारियों को दिया और उनसे आग्रह किया है कि जंगल में रह रहे लकड़बग्घा को पकड़ कर अन्यत्र जंगल में ले जाकर छोड़ने का आग्रह किया है ताकि इस इलाके की ग्रामीणों की जान माल बचाई जा सके।

