चंदवा भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता के द्वारा प्रखंड के बरवाटोली टोली पंचायत और लाधुप पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व विधायक भाजपा लातेहार विधायक प्रत्याशी प्रकाश राम के पक्ष में ग्रामीण दौरा कर ग्रामीणों से श्री प्रकाश राम को वोट देने की अपील किया गया

माननीय पूर्व विधायक प्रकाश राम के लिए। एवम उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा! हम सबों का नारा है, प्रकाश राम हमारा है!


