रामदयाल यादव लातेहार :-जिला अंतर्गत गारू थाना क्षेत्र के अरमू गांव के स्थायी वारंटी रामेश्वर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मंडल कारा लातेहार भेज दिया है। थाना प्रभारी पारस मणि ने बताया की रामेश्वर पर गारू थाना में कांड संख्या 13/09 में मामला दर्ज था और वह दस साल से फरार चल रहा था। वह अपना नाम बदलकर महुआडांड़ थाना क्षेत्र में रह रहा था.
