spot_img
Homeप्रदेशठकुराईन छठ घाट में अव्यवस्था से नाराज जनता ने कार्यपालक को घेरा।

ठकुराईन छठ घाट में अव्यवस्था से नाराज जनता ने कार्यपालक को घेरा।

एनडीए प्रत्याशी ने कार्यपालक को अविलंब घाट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

अनामिका भारतीलोहरदगा: गुदरी बाजार स्थित ठकुराईन तालाब में हर वर्ष बिजली की व्यवस्था और सौंदर्यीकरण, घाट के चारदीवारी में रंग-रोगन, साफ-सफाई इत्यादि लोहरदगा नगरपालिका द्वारा कराया जाता रहा है।परन्तु इस वर्ष नारपालिका द्वारा उदासीन रवैए से लोगों में रोष व्याप्त है। इस बात की जानकारी होते ही एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने बुधवार सुबह घाट का मुआयना किया और नगरपालिका के इस रवैए पर नाराजगी जताते हुए कार्यपालक अभियंता को घाट आने का आग्रह किया।

कार्यपालक अभियंता ने पिछले कई वर्षों के छठ घाट में किए गए कार्यों को ऑडिट के दृष्टिकोण से गलत ठहराया और इस वर्ष भी संक्षिप्त में कार्य करने की बात कही जिसपर स्थानीय लोगों ने कार्यपालक का जम कर विरोध किया और नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी की। नीरू शांति भगत ने कार्यपालक को निर्देश दिया कि अविलंब पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी व्यवस्थाओं को करवाया जाए, जिसपर कार्यपालक ने जनता के सामने आश्वाशन दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular