spot_img
Homeराजनितिकांग्रेस प्रत्याशी विधायक रामचंद्र सिंह ने गारू प्रखंड में किया जनसंपर्क, ।

कांग्रेस प्रत्याशी विधायक रामचंद्र सिंह ने गारू प्रखंड में किया जनसंपर्क, ।

लातेहार :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनिका विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने बुधवार को गारू प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सरयू, कोटाम, धांगरटोला समेत कई इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों से मिलकर समर्थन की अपील की। रामचंद्र सिंह ने ग्रामीणों से एबीएम क्रम संख्या एक पर पंजा छाप पर भारी मतों से मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।रामचंद्र सिंह के इस जनसंपर्क अभियान को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिलता दिखा। ग्रामीणों ने महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने का आश्वासन दिया और उनकी बातों को ध्यान से सुना। ग्रामीणों का कहना है कि महागठबंधन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के प्रति उनकी आस्था है।इस जनसंपर्क कार्यक्रम में कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, सूर्यदेव प्रसाद, पवन कुमार, अखिलेश यादव, विक्की कुमार, कमरुद्दीन, सतनारायण प्रसाद और सुमित समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रामचंद्र सिंह के साथ मिलकर ग्रामीणों से मुलाकात की।

रामचंद्र सिंह ने कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वे मनिका के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मनिका की जनता को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसर दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। ग्रामीणों से मिल रहे समर्थन से उत्साहित रामचंद्र सिंह ने कहा कि महागठबंधन की जीत निश्चित है और वे क्षेत्र में एक नई दिशा देंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रति सकारात्मक माहौल देखने को मिला, जिससे आगामी चुनाव में महागठबंधन के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular