आकाश कुमार चंदवा स्थानीय कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एव अखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता साथी अंचल सचिव अनिल कुमार साहू ने किया।बैठक में आसन्न विधान सभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एव किसान सभा की भूमिका पर विचार किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है,

परन्तु भाजपा के जन विरोधी एव किसान विरोधी नीतियों के कारण वैसे विधान सभा पर जहां कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं वहां पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन करने का निर्णय लिया गया है और अपनी पूरी क्षमता के साथ जिताने का प्रयास करना है।इसलिए लातेहार के लोकप्रिय झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी श्री बैद्यनाथ राम जी को तीर धनुष चुनाव चिन्ह पर वोट करने का निर्णय लिया गया।एव इंडिया गठबंधन के जन हित की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।अंचल सचिव अनिल कुमार साहू ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा ,गरीब,किसान,नौजवान,मजदूर के पक्ष में आवाज उठाती रहती है ।इसलिए जनता के सरकार हेमंत और इंडिया गठबंधन की सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जनता के दिलो में राज कर रही है।

इसलिए हम सभी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने का कार्य कर रहे हैं।बैठक को संबोधित करते हुए साथी अलाउद्दीन ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार हर बिंदुओं पर बेहतर कार्य कर रही हैं
इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि दुबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनाने हेतु इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए बैद्यनाथ राम को अधिक से अधिक वोटो से जीता कर विधान सभा पहुंचाने का काम करना है।मौके पर ओम प्रकाश साहू ,सुरेश बस्पति समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
