spot_img
Homeक्राइमपलामू टाइगर रिजर्व के कुजरूम जंगल से एक महिला का शव हुआ...

पलामू टाइगर रिजर्व के कुजरूम जंगल से एक महिला का शव हुआ बरामद

रामदयाल यादव गारू पलामू टाइगर रिजर्व के कुज़रम जंगल से एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान सुरतमणि देवी, पति स्वर्गीय नागदेव उराव के रूप में हुई है। वह गारू थाना क्षेत्र के रुद गाँव की रहने वाली थीं। पुलिस के अनुसार, उनकी मौत हाथी द्वारा पटके जाने से हुई है। शव से दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि वह तीन से चार दिन पहले मर गई थीं। बारेसांढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular