दुर्गा कुमार(सीओ भंडरा)संवाददाता:लोहरदगा/भंडरा:लोहरदगा विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को भंडरा सीओ दुर्गा कुमार ने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक और अन्य कर्मियों के साथ बैठक की ।इस दौरान सभी बीएलओ से कई आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए उससे संबंधित प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया गया।वहीं दिव्यांग मतदाता को लेकर सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने बूथ अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को सूचीबद्ध कर सूची उपलब्ध कराने व सभी को मतदान केंद्र तक पहुंचाएं। वहीं एएसडी वोटर को लेकर वैसे वोटर जो अनुपस्थित हैं, अन्यत्र रह रहे हैं व जिनकी मृत्यु हो गई है, सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । साथ ही 10 नवंबर तक सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदान पर्ची वितरण का कार्य पूर्ण करने को कहा गया.साथ ही एएमएफ, मिसिंग वोटर, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आदि को लेकर निर्देश दिया गया।
Our Visitor
0
3
9
1
4
6
Views Today : 59
Total views : 51208