spot_img
Homeलाइफस्टाइलछठ पूजा समिति सेरेंगहातु तोड़ार ने छठ घाटों की सफाई की।

छठ पूजा समिति सेरेंगहातु तोड़ार ने छठ घाटों की सफाई की।

अनामिका भारती:लोहरदगा:छठ महापर्व को लेकर मंगलवार को छठ पूजा समिति सेरेग़हातु तोड़ार द्वारा सेरेगहातु कोयल नदी स्थित छठ घाट का साफ सफाई किया गया। छठ पूजा समिति सेरेगहातु तोड़ार अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि छठ महापर्व को लेकर छठव्रतियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए समिति के सभी सदस्य सभी विधि व्यवस्था और साफ सफाई में लगे हुए हैं ।मौके पर उपस्थित छठ पूजा समिति सचिव आदित्य कुमार साहू, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहू, संरक्षक जगेश्वर साहू, महेश साहू, राजू साहू, दिनेश साहू, विनय प्रजापति, बालकेश्वर साहू,अरुण साहू, आदर्श साहू, मदन साहू ,अंजय साहू , राजेश सिंघल, असराज सिंघल, अमन सिंघल, राम यादव, संजय प्रजापति, मोनज साहू,आनंद साहू ,सूरज साहू, हजारों सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular