अनामिका भारती:लोहरदगा/भंडरा: नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू।छठ व्रतियों ने अरवा चावल,चना दाल,कद्दू,अरु का सब्जी खा कर छठ महापर्व का उपवास शुरू किया।इस मौके पर छठ व्रती छठ घाट में जाकर स्नान पूजा कर अपने घरों में पूजा अर्चना कर नहाए खाए शुरू किया ।छठ बरती कल खरना करेंगे ।इसके साथ पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया है।सभी जगह छठ का भक्ति गीत गूंज रहा है।
नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ महा पर्व शुरू।
RELATED ARTICLES