अनामिका भारती लोहरदगा/भंडरा:भंडरा प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत की अध्यक्षता में आकाशी ग्राम के टंगरा टोली में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव की जीत सुनिश्चित करने हेतु एक बैठक रखी गई ।जिसमें मुख्य रूप से लोहरदगा विधानसभा के पर्यवेक्षक खुर्शीद हसन रूमी जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी कमल प्रसाद केसरी, बिससूत्री के अध्यक्ष डुमना उरांव, कुडू प्रखंड के उपाध्यक्ष मुनीम अंसारी, जीजलाल अंसारी, मोहम्मद गुलाम, फगुआ उरांव, लाल गौरी शंकर नाथ शाहदेव, इसाक अंसारी, रिजवान अंसारी, सदर शमीम अंसारी मंजू उरांव, मंगरी उरांव, प्रमिला उरांव सहित आकाशी ग्राम के काफी महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे । सभी ने एक स्वर में कहा इंडिया गठबंधन की सरकार बहुत ही जनकल्याणकारी योजना चला रही है, हम सभी लोग मिलजुल कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को भारी मतों से जीताने का काम करेंगे।
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 8
Total views : 51157