अनामिका भारती लोहरदगा:विधानसभा चुनाव को लेकर जय श्रीराम समिति ने समय के अनुरूप अपने समर्थन की बात कही थी। नतीजा अनुकूल नहीं होने के कारण समिति ने दोबारा निर्णय लेते हुए लोहरदगा विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत एवं विशुनपुर से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को समर्थन देने की बात कही l सभी सदस्य राज्य देश की स्थिति को देखते हुए अपने मत का प्रयोग करेगी जिसमें कहा गया कि समिति 365 दिन संगठन के माध्यम से समाज को एकजुट रहने की प्रेरणा देती है और आज हम बंटे तो ऐसा हमारी भूल होगी l इसलिए मतदान का प्रयोग उसी के पक्ष में करेंगे जो देश राज्य जिले की सुरक्षा, मां बहनों की सुरक्षा की गारंटी दे l
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 9
Total views : 51158