spot_img
Homeराजनितिबाहरी व्यक्ति कभी लोहरदगा का विकास नहीं कर सकता,मानवता की सेवा और...

बाहरी व्यक्ति कभी लोहरदगा का विकास नहीं कर सकता,मानवता की सेवा और जिले का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता :नीरु शांति भगत

अनामिका भारती लोहरदगा/कुडू:शनिवार को कुडू के चंदलासो पंचायत के विभिन्न गांव में आजसू केंद्रीय सचिव सह विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा की लोहरदगा में 5 साल एक बाहरी व्यक्ति विधायक रहा और इन 5 सालों में लोहरदगा मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव रहा अस्पताल जर्जर हो गए, अस्पताल का व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। सड़कों की दुर्दशा देखने लायक है ।बाईपास केंद्र की परियोजना के लिए जमीन तक सही-सही अधिग्रहण नहीं कर पाई । यह बात सही है कि बाहरी व्यक्ति बाहरी ही होता है वह क्षेत्र के विकास में थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देकर सिर्फ अपनी विकास पर ध्यान देता है ,और यही काम लोहरदगा के विधायक सह मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया है ।लोहरदगा का दुर्भाग्य रहा है के एक बाहरी व्यक्ति को विधायक बना दिया। जो ना यहां की वस्तु स्थिति, ना समस्या,ना परेशानी,ना यहां की सामाजिक भौगोलिक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को जानता है। किसी भी चीज से परिचित नहीं थे और उनको बना दिया गया विधायक तो दुर्दशा होना ही था। इतने बड़े पोस्ट में रहकर भी सिर्फ मंदार नगाड़ा बांटने का कार्य किया है। जबकि यहां इन्हें रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए थी ।मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना चाहिए था। अच्छे अस्पताल और अच्छे डॉक्टर की पोस्टिंग करानी चाहिए थी।छात्रों के लिए अच्छी लाइब्रेरी की व्यवस्था करनी चाहिए थी। अच्छे पार्क बनाने चाहिए थे। परंतु इन्होंने सिर्फ 5 साल ठगने का काम किया है रोजगार तो बहुत दूर की बात है। यह तो स्कूल और कॉलेज भी अच्छी नहीं बनवा पाए। बने हुए स्कूल कॉलेज में सुविधा मुहैया नहीं कर पाए। शिक्षक और फैकल्टी नहीं दे पाए ।इनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना बेमानी है ,यह सिर्फ अपनी और अपने चाहतों की भला की है और जनता यह सब देख रही है ।आने वाला चुनाव इनको सबक सिखाने का है और एनडीए गठबंधन इसके लिए कमर कस कर तैयार है। युवा चौपाल में भाजपा युवा मोर्चा के कुडू प्रखंड अध्यक्ष सूरज साहू के नेतृत्व में युवाओं के टोली आजसू केंद्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह के साथ मिलकर कुडू के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया । कुडू में आजसू चुनावी कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर भाजपा और आजसू के केंद्रीय कार्यकर्ता, जिला के कार्यकर्ता एवं प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित हुए उन्होंने एक सूर में कहा की लोहरदगा की पुकार नीरू शांति भगत अबकी बार । एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत हनहट, मक्का, मुर्मू आदि गांवों का दौरा किया एवं जमगाइ जतरा तथा छेछरा नवाडीह जतरा के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई । इस अवसर पर इन्होंने कहा कि मैं लोहरदगा की बहू हूं एक गरीब परिवार से आती हूं। मानवता की सेवा करते हुए आज तक जीवन बिताया है आगे भी मानवता की सेवा करना और लोहरदगा का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी। मेरे पति स्वर्गीय कमल किशोर भगत के कार्यों को आगे बढ़ना मेरा एकमात्र लक्ष्य होगा लोहरदगा छोटा और एक सुंदर जिला बनेगा जिसमें मूलभूत सुविधाओं की अभाव नहीं होगी ।स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ रहेगा यह मेरा लक्ष्य है और इसको मैं पूरा करने की अथक प्रयास करूंगी। कुडू चुनावी कार्यालय उद्घाटन में आजसू केंद्रीय महासचिव सह लोहरदगा विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह, मुख्य संयोजक कमलजीत सिंह, केंद्रीय सचिव लाल गुडडू नाथ शाहदेव ,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, भाजपा के नवीन प्रसाद टिंकू, कलीम खान, विस्तृत भारती, नजीर खान, लाल विकास नाथ शाहदेव, बंटू ,राजू कुमार रजक, बेंजामिन लकड़ा, मुन्ना अग्रवाल, दुबराज वर्मा ,भूषण प्रसाद ,पंचम सहदेव, यदुनंदन तिवारी ,अवधेश पाठक ,परमेश्वर महतो, शशि साहू, जावेद खान, भाजपा जिला महामंत्री पशुपतिनाथ पारस ,सुदामा प्रसाद, राजेश प्रसाद, पंकज भारती ,वरुण बैठा ,संजय चौधरी, कृष्णा मोदी ,शंकर महतो, राजखेलावन राम, मोतीजुर खान ,फूलचंद उरांव, शुभम मोदी ,साजिद कलाल आदि सैकड़ो की संख्या में आजसू एवं बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular