spot_img
Homeराजनितिआजसू ने पेशरार के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में चलाया जन संपर्क अभियान

आजसू ने पेशरार के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में चलाया जन संपर्क अभियान

अनामिका भारती:लोहरदगा/पेशरार:जिला आजसू ने पेशरार प्रखंड के अति सुदुरवर्ती क्षेत्र रोरद महुवा टोली,रोरद,हुसरू, ओनेगड़ा,पुतरार,पेशरार आदि गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठकर की। आजसू पार्टी के केला छाप में मतदान करने के लिए अपील की जिसमें मुख्य रुप से केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, विनोद उरांव सहित पेशरार के प्रमोद उरांव चितरंजन उरांव,पारस उरांव मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular