spot_img
Homeराजनितिमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष समाजसेवी जुनैद अनवर अपने हजारों समर्थकों...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष समाजसेवी जुनैद अनवर अपने हजारों समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में हुए शामिल I

मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रांची झारखंड के कद्दावर नेता एवं समाजसेवी जुनैद अनवर अपने हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास में श्री हेमंत सोरेन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल हुए। श्री अनवर के साथ विभिन्न धर्मों और समुदायों से जुड़े कई अन्य पार्टी के नेता और हजारों समर्थक भी इस अवसर पर उनकी इस नई राजनीतिक यात्रा का हिस्सा बनें।

श्री अनवर के साथ मुख्य रूप से (1) भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के दो बार लातेहार जिला अध्यक्ष रह चुके कामेश्वर भोगता (2) भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के लातेहार जिला सदस्य बीरेंद्र पासवान जो बहुत कम वोट से जिला परिषद चुनाव हारे थे (3) बरियातू प्रखण्ड भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री उषा देवी (4)भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चंदवा प्रखण्ड अध्यक्ष श्री साजिद खान (5) मेन रोड रांची स्थित आर अली माल के मालिक, बड़े व्यवसाई तथा वरिष्ट् समाजसेवी साद हन्नान (6) लातेहार के अहद खान (7) चंदवा के JVM नेता मो मोजममिल (8) साबिर मीर (9) वकिरुल रहमान उर्फ हाजी नवाब (10) खालिद सैफुलाह साहित सैकड़ों लोग JMM में शामिल हुए। श्री अनवर ने कहा कि झारखंड में जेएमएम ही एकमात्र पार्टी है जो सभी समुदायों को साथ लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार झारखंड के विकास के लिए तत्पर रहे है। विपरीत परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को बेहतरीन नेतृत्व दिया है. और मैं मानता हूँ कि जेएमएम के माध्यम से ही झारखंड में बदलाव लाया जा सकता है। जुनैद अनवर की छवि एक ईमानदार, साफ-सुथरे और समाजसेवा से जुड़ा नेता के रूप में है। बालूमाथ, बारियातू, लातेहार , रांची, सहित आसपास के क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular