आकाश कुमार चंदवा : विवेकानंद किशोर संस्थान चंदवा की ओर से छठ महापर्व को लेकर स्थानीय देवनद दामोदर नदी तट पर व्रतियों के सेवार्थ कार्य किए जा रहे हैं। नदी की सफाई और घाट बनाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। नदी के दोनों तरफ व्रतियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए घाट को पेलोडर और जेसीबी की मदद से चौड़ा कराया जा रहा है, इसके साथ ही पूरे नदी परिसर में बीते एक सप्ताह से सफाई निरंतर जारी है। संस्थान के सदस्य चारों पहर नदी परिसर में व्रतियों के सेवार्थ कार्य में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। शुक्रवार को नदी परिसर में व्रतियों के सेवार्थ कार्य के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर संस्थान के सदस्याें ने पौधारोपण भी किया। इस मौके पर मनोज सिंह, रूपेश कुमार, राजन विश्वकर्मा, जयेश वरू, मोहिनीश कुमार, नितीश तिवारी, संजय प्रसाद, मींकू शर्मा, विष्णु कुमार, राकेश सिंह, राहुल कुमार, दीपक कुमार, किशोर अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे।
