अनामिका भारती:लोहरदगा:एस .एस. पब्लिक स्कूल कुटुमू, लोहरदगा में बुधवार को दीप सज्जा, कक्षा सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने मनमोहक रंगोली बनाई और दीपों को आकर्षक रूप से सजाया । स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारे देश की संस्कृति और परंपरा से बच्चों को जोड़े रखना है। रंगोली सज्जा प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 10 में प्रथम कक्षा 10, द्वितीय कक्षा 6 और 8 ,तृतीय स्थान पर कक्षा 9 रहा। वर्ग 1 से 5 तक में प्रथम स्थान पर कक्षा 5 , द्वितीय स्थान पर कक्षा 2 और तृतीय स्थान पर कक्षा 4 रहा। मौके पर विद्यालय सचिव बिंदु तिवारी, शिक्षक मुकेश पांडे, शिक्षिका निक्की वर्मा, सरिता कुजूर, सादिया परवीन , खुशबू कुमारी , शाहजहां परवीन , जेबा परवीन , अमित इक्का, शिफा परवीन , मोनिका कुमारी, रिया कुमारी, नीलम , सोनमती आदि मौजूद थे।
