अनामिका भारती लोहरदगा:बरती देवी सरस्वती शिशु मंदिर हरमू रोड में दीपावली के अवसर पर दीप सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से षष्ठ तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें सुंदर – सुंदर दीपों और रंगोली बनाकर अपने कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश तक आगे बढ़ते रहने का संदेश देती है

साथ ही श्रीराम के अयोध्या वापस लौटने के खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है । हमें अज्ञानता के अंधेरे से निकल कर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर बढ़ते रहना चाहिए तभी यह पर्व सार्थक रूप से फलीभूत होगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार, नंदकिशोर साहू, शिक्षिका सुनीता साहू,सोनी देवी, मंजू देवी, दीप्ति कुमारी,सोनिया साहू, संगीता देवी ,विजय लक्ष्मी इंदवार, ललिता देवी , के अलावा अधिक संख्या में अविभावक और छात्र -छात्रा उपस्थित थें।