spot_img
Homeबड़ी खबरेदो बाईकों की भिड़ंत में चार घायल दो रेफर

दो बाईकों की भिड़ंत में चार घायल दो रेफर

टीपू खान बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ बालू मार्ग पर ओल्हेपाट के समीप दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में चार बाईक सवार घायल हो गए घायल लोगों को राहगीरो की मदद से बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया मिली जानकारी के अनुसार एक बाईक में सवार होकर होलंग बालूमाथ निवासी वशिक मियां , इमरोज़, ईदुल बालूमाथ सप्ताहिक जा रहे थे

जबकि दुसरा बाईक सवार नागेन्द्र उरांव डहु बड़गांव बालूमाथ की ओर से तुबेद कोलियरी जा रहा था सभी घायलों की इलाज चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा की गई जिसमें वशिक मियां एवं नागेन्द्र उरांव की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular