spot_img
Homeराजनितिलोहरदगा एनएसयूआई के द्वारा जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा झारखंड विषयक चुनावी गोष्ठी...

लोहरदगा एनएसयूआई के द्वारा जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा झारखंड विषयक चुनावी गोष्ठी संपन्न

अनामिका भारती लोहरदगा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव की अध्यक्षता में लोहरदगा राजेंद्र भवन में पूर्व वित्त मंत्री झारखंड सरकार पूर्व विधायक लोहरदगा डॉ रामेश्वर उरांव सहित सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ विधानसभा चुनावी गोष्टी संपन्न हुई। इस गोष्ठी में विनय उरांव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में दिनांक 13 तारीख को लोहरदगा का वोटिंग है, महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लोहरदगा के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव की जीत के लिए लोहरदगा एनएसयूआई शंखनाद करती है । पूरे शक्ति के साथ प्रत्याशी को विजय बनाने में ताकत लगाएगी। माननीय डॉ रामेश्वर उरांव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप युवा विद्यार्थी हैं और निश्चित रूप से आने वाला कल के भविष्य हैं, छात्रों के हितार्थ हेतु बीएस कॉलेज में भवन का निर्माण सभी आवासीय हॉस्टल में पुस्तक का वितरण किया एवं जीतने के उपरांत जितना हो सके मैं विद्यार्थियों के लिए काम करने का प्रयास करूंगा और लोहरदगा के सर्वांगीण विकास के लिए मैं अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा लोहरदगा का विकास ही मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील साहब विद्यार्थियों के बीच बात रखते हुए कहा कि निश्चित रूप से विद्यार्थियों का पुरजोर ताकत अगर कांग्रेस को मिलती है तो कांग्रेस पार्टी को लोहरदगा विधानसभा में हराना किसी भी पार्टी के लिए बहुत ही मुश्किल होगा। कांग्रेस पार्टी एनएसयूआई विद्यार्थियों के साथ खड़ा है, आओ हम सब मिलकर के डॉ रामेश्वर उरांव को जिताना है और लोहरदगा की भविष्य बेहतर बनाना है। इस गोष्ठी कार्यक्रम में मौके एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सैफ अहमद, प्रदेशसचिव सविता कुमारी, सहित अब्दुल कादिर उर्फ छोटू भैया, हरि भगत, साद गौहर, मन्नवार आलम, रोशन राम, शैलेश कुमार, विक्रम पासवान, जुबेर अंसारी, शुभम लाल, आसिफ खान, सैफ मृदहा, अमन उरांव, रेहान अली, अंजर अंसारी आदि सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular