अनामिका भारती लोहरदगा:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के निदेश पर सोमवार को सोशल मीडिया पर दो घंटे का (5 बजे अपराह्न से 7 बजे अपराह्न तक ) ‘हैशटैग मम्मी पापा वोट दो’ महाअभियान चलाया गया। इस अभियान से पूर्व जिला के सभी कोटि के विद्यालयों में बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता को पत्र के माध्यम से आगामी 13 नवम्बर मतदान हेतु अपील करने के लिए पत्र-लेखन कराया गया। इस पत्र लेखन में छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखा गया। पत्र लेखन के आयोजन में शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हैशटैग अभियान को जिला के विभिन्न सोशल मीडिया; एक्स (X), फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में ट्रेंड कराया गया।
