spot_img
Homeराजनितिकांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिला कांग्रेस की बैठक।

कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिला कांग्रेस की बैठक।

अनामिका भारती: लोहरदगा: जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद की अध्यक्षता में रखी गई । बैठक में लोहरदगा जिला के सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए जिसमें प्रखंड वार पार्टी की मजबूती एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रामेश्वर उरांव को भारी मतों से जीतने का संकल्प लिया गया तथा प्रखंड वार चुनाव संचालन कमेटी गठित किया गया जिसमें निम्नलिखित भंडरा प्रखंड के समर्पित कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है जो इस प्रकार है। अध्यक्ष जुगल भगत, विजय उरांव, सलाउद्दीन अंसारी, वासुदेव उरांव, गन्डुरा उरांव,डोमना उरांव, तबरेज मिरदाहा, बिरसू उरांव, परमेश्वर उरांव, इदरीश अंसारी, जलेसर उरांव, फगुआ उरांव, आमोद प्रसाद, सोना उरांव, रऊफ खान, सोहराय उरांव, लाल गौरी शंकर नाथ शाहदेव, कैलाश उरांव, मुख्तार अंसारी, काले उरांव, राजकुमार साहू, शमीम अंसारी, लिवोनबखला, राजेंद्र मुंडा, बुधराम उरांव,सहबू अंसारी, रोशन एक्का, चंद्र उरांव, मनी उराव, शाहजहां अंसारी, बरिया उराव, अनिल उरांव, सोमनाथ उरांव, अजीत उरांव, बर्तदेव उराव, अशोक राम, माहिर अंसारी, गंगा उरांव, शंकर उरांव, गौसुल मीर्दाहा, इम्तियाज अंसारी, हामिद अंसारी, इलियास अंसारी, रंजन उरांव, आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular