spot_img
Homeबड़ी खबरेस्कूल का गेट बंद हो जाने पर चार छात्र कोयल नदी पहुँचे...

स्कूल का गेट बंद हो जाने पर चार छात्र कोयल नदी पहुँचे नहाने।नहाने के क्रम में तीन डूबे, एक बचा।

डूबे छात्रों की खोज में आई रांची की टीम

अनामिका भारती लोहरदगाः सेन्हा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी घटना। लोहरदगा विद्या मंदिर के चार बच्चे कोयल नदी में नहाने गए थे। इस दौरान तीन बच्चे बालू में फँस कर डूब गए । बच्चों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है,घटनास्थल पर गोताखोर बचाव कार्य में लगे हैं पर तीनों लड़कों का कहीं पता नहीं चल पाया है ।रांची से स्पेशल टीम घटना स्थल पर पहुँचने वाली है। घटना कोयल नदी भड़गांव इलाके की है । डूबने वाले छात्र ग्यारहवीं के हैं जो विद्या मंदिर के बताए जा रहे हैं । इस घटना की सूचना बुधवन उराँव ने ग्रामीणों को इसकी ख़बर दी । डूबने वाले बच्चों के नाम नीलकंठ महली दूसरे का नवनीत भगत तथा तीसरे छात्र का नाम आयुष कुमार हैं । दो छात्र जुरिया एवं अलौदी के बताएं जा रहे हैं। चारों छात्र स्कूटी से पहुंचे थे । बताया जा रहा है कि जब चारों बच्चे स्कूल पहुंचे तब तक स्कूल का गेट बंद हो चुका था और इंट्री नहीं मिली जिसके बाद चारों स्कूटी से कोयल नदी में नहाने चले और हादसे के शिकार हो गए।घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे।राहत एवं बचाव कार्य निरंतर चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular